UPSC Exam 2023: यूपीएससी सिविल सर्विसेज का नोटिफिकेशन जारी, इस डेट तक करें रजिस्ट्रेशन
Advertisement
trendingNow11556857

UPSC Exam 2023: यूपीएससी सिविल सर्विसेज का नोटिफिकेशन जारी, इस डेट तक करें रजिस्ट्रेशन

UPSC Civil Service 2023: ऐसे कैंडिडेट्स जो यूपीएससी के लिए तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए महत्वपूर्ण खबर है. यूपीएससी ने नोटिफिकेशन जारी करने के साथ ही यूपीएससी प्री परीक्षा 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी. 

UPSC Exam 2023: यूपीएससी सिविल सर्विसेज का नोटिफिकेशन जारी, इस डेट तक करें रजिस्ट्रेशन

UPSC Civil Service 2023 Notification Released: यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा 2023 से जुड़ी अहम सूचना है. दरअसल, यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने सिविल सर्विसेज परीक्षा 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार यूपीएससी परीक्षा 2023 के जरिए कुल 1105 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. यूपीएससी के लिए हर साल लाखों कैंडिडेट्स अप्लाई करते हैं. 

ऑफिशियल वेबसाइट
कैंडिडेट्स संघ लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं. कैंडिडेट्स यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 2023 के लिए 21 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं. 

यूपीएससी एग्जाम 2023 डेट्स 
बता दें कि यूपीएससी सिविल सेवा के लिए प्रारंभिक परीक्षा 28 मई 2023 को आयोजित की जाएगी. वहीं, मुख्य परीक्षा का आयोजन 15 सितंबर 2023 को किया जाएगा. 

योग्यता
किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट्स यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 32 साल निर्धारित है. हालांकि, रिजर्व कैटेगरी और फीमेल कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलती है.

सिलेक्शन प्रोसेस
गौरतलब है कि यूपीएससी देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है, जाहिर है कॉम्पीटिशन भी तगड़ा होता है. इस परीक्षा के जरिए आईएएस, आईपीएस, आईएफएस समेत अन्य अखिल भारतीय सेवाओं के लिए ऑफिसर्स का चयन किया जाता है. सिलेक्शन प्रोसेस के तहत निकाले गए पदों पर कैंडिडेट्स का सिलेक्शन तीन चरणों के आधार पर किया जाता है, जिसमें प्रारंभिक परीक्षा मुख्य, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू राउंड शामिल है. 

यूपीएससी परीक्षा 2023 का नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें

ऐसे करें आवेदन
यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
अब होमपेज पर 'One Time Registration (OTR) for Examinations'  लिंक पर क्लिक करें.
अब एक नया पेज ओपन हो जाएगा. 
यहां जरूरी डिटेल्स दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें.
जनरेट हुए लॉगिन क्रेडेंशियल्स के जरिए लॉगिन करें.
एप्लीकेशन फॉर्म भरकर फीस का भुगतान करें.
अब मांगे गए सभी डॉक्‍यूमेंट्स अपलोड करें.
फॉर्म सब्मिट करें और एक कॉपी अपने पास सेव कर लें.

Trending news