कुमारस्वामी ने कहा, येदियुरप्पा की भाषा सही नहीं, तभी लोगों ने BJP को वोट नहीं दिया
Advertisement

कुमारस्वामी ने कहा, येदियुरप्पा की भाषा सही नहीं, तभी लोगों ने BJP को वोट नहीं दिया

एचडी कुमारस्वामी ने शुक्रवार को विधानसभा में ध्वनिमत से बहुमत हासिल कर लिया. भाजपा ने सदन से वॉकआउट कर दिया.

कुमारस्वामी ने कहा, येदियुरप्पा की भाषा सही नहीं, तभी लोगों ने BJP को वोट नहीं दिया

बेंगलुरु : विधानसभा में अपना बहुमत साबित करने से पहले कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने भाजपा और उनके नेता बीएस येदियुरप्पा पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा लोगों ने कर्नाटक चुनाव में भाजपा को इसलिए वोट नहीं दिया, क्योंकि येदियुरप्पा की भाषा सही नहीं है. उन्होंने येदियुरप्पा से कहा, आज आपको किसानों के मुद्दे पर सिद्दरमैया के साथ दिखते हैं. लेकिन कुछ दिन पहले तक कहां थे.

उन्होंने विधानसभा में येदियुरप्पा पर हमला बोलते हुए कहा, मैं कभी भी सत्ता के  लिए भाजपा के दरवाजे पर नहीं गया. ये मेरी गलती थी, कि मैंने 2006-07 में आपके साथ सत्ता के लिए गठबंधन किया. उन्होंने कहा, भाजपा मौकापरस्त पार्टी है. जब उनसे सदन में विश्वासमत हासिल करने के लिए कहा गया, तब भी वह भाग गए थे. भाजपा हमेशा ही ऐसा करती है.

सर्वे में दावा-2019 में भाजपा के लिए खतरे की घंटी, घटता वोट प्रतिशत दे सकता है झटका

कुमारस्वामी ने कहा, मैं सरकार चलाने के लिए सिद्दरमैया से सलाह लेता रहूंगा.कुमारस्वामी ने कहा, कांग्रेस और जेडीएस का गठबंधन पांच साल के  लिए है. हम लोगों के बीच गठबंधन सरकार के प्रति मौजूद धारणा को बदल देंगे.

Trending news