आज भी 'बेहद खराब' गुणवत्‍ता की हवा के भरोसे हैं दिल्‍लीवासी, नहीं सुधरे हालात
Advertisement
trendingNow1475772

आज भी 'बेहद खराब' गुणवत्‍ता की हवा के भरोसे हैं दिल्‍लीवासी, नहीं सुधरे हालात

दिल्‍ली का ओवरऑल एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स (एक्‍यूआई) गुरुवार को 351 मापा गया.

दिल्‍ली की हवा से लोगों को हो रही है परेशानी. फाइल फोटो

नई दिल्‍ली : राजधानी दिल्‍ली की हवा की गुणवत्‍ता में सुधार देखने को नहीं मिल रहा है. गुरुवार को भी दिल्‍ली की हवा बेहद खराब श्रेणी में रही. केंद्र सरकार द्वारा संचालित वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान प्रणाली (सफर) के मुताबिक दिल्‍ली का ओवरऑल एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स (एक्‍यूआई) गुरुवार को 351 मापा गया.

गुरुवार को दिल्‍ली के विभिन्‍न स्‍थानों का एक्‍यूआई भी बेहद खराब मापा गया है. गुरुवार सुबह दिल्‍ली के लोधी रोड में प्रदूषक तत्‍व पीएम 2.5 का स्‍तर 307 और पीएम 10 का स्‍तर 194 मापा गया है. वहीं दिल्‍ली यूनिवर्सिटी में प्रदूषक तत्‍व पीएम 2.5 का स्‍तर 324 मापा गया है. साथ ही पीएम 10 का स्‍तर 248 मापा गया है.

fallback
फाइल फोटो

वहीं दिल्‍ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 पर पीएम 2.5 का स्‍तर 318 मापा गया. इसके साथ ही पीएम 10 का स्‍तर 285 मापा गया. वहीं पीतमपुरा इलाके में प्रदूषक तत्‍व 2.5 का स्‍तर 360 मापा गया. वहीं पीएम 10 का स्‍तर 291 मापा गया.

दिल्‍ली के चांदनी चौक में प्रदूषक तत्‍व पीएम 2.5 का स्‍तर 347 मापा गया. साथ ही पीएम 10 का स्‍तर 337 मापा गया है. मथुरा रोड में पीएम 10 का स्‍तर 361 और पीएम 2.5 का स्‍तर 415 मापा गया. वहीं दिल्‍ली से सटे नोएडा में पीएम 2.5 का स्‍तर 437 और पीएम 10 का स्‍तर 376 मापा गया.

गुरुग्राम में पीएम 2.5 का स्‍तर 347 और पीएम 10 का स्‍तर 232 मापा गया. वहीं फरीदाबाद में पीएम 2.5 का स्‍तर 302 और गाजियाबाद में पीएम 2.5 का स्‍तर 390 मापा गया है.

हवा की गुणवत्ता के बारे में बताने वाला यह सूचकांक 0 से 50 तक अच्छा, 51 से 100 तक संतोषजनक, 101 से 200 तक मध्यम, 201 से 300 तक खराब, 301 से 400 तक बहुत खराब और 401 से 500 तक बेहद गंभीर माना जाता है.

Trending news