नई अभिनेत्रियों को मात दे सकती हैं Sangeeta Bijlani, जानिए 62 की उम्र में सलमान की एक्स-गर्लफ्रेंड ने कैसे किया खुद को इतना मेंटेन?
Advertisement
trendingNow11504796

नई अभिनेत्रियों को मात दे सकती हैं Sangeeta Bijlani, जानिए 62 की उम्र में सलमान की एक्स-गर्लफ्रेंड ने कैसे किया खुद को इतना मेंटेन?

संगीता बिजलानी 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री हैं. वह 62 साल की हो चुकी हैं, लेकिन उनकी फिटनेस, स्किन स्टाइल और खूबसूरती देखकर हर कोई हैरान हो जाता है. 

नई अभिनेत्रियों को मात दे सकती हैं Sangeeta Bijlani, जानिए 62 की उम्र में सलमान की एक्स-गर्लफ्रेंड ने कैसे किया खुद को इतना मेंटेन?

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) ने बीते मंगलवार को अपना 57वां जन्मदिन मनाया. इस खास अवसर पर उनके घर में ग्रैंड सेलिब्रेशन (Salman Khan birhtday), जिसमें कई बॉलीवुड हस्तियां शामिल हुई. इस पार्टी में सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड और बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस संगीता बिजलानी (Sangeeta Bijlani) भी पहुंची. पार्टी में सलमान खान ने अपनी संगीता बिजलानी को गले लगाया और माथे पर किस भी किया. सलमान-संगीता का ये मूवमेंट कैमरे में कैद हो गया, जिसके बाद से उनकी फोटो और वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

आपको बता दें कि संगीता बिजलानी 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री हैं. हालांकि वह अब फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव नहीं, लेकिन उन्हें अक्सर बॉलीवुड हस्तियों की पार्टी में देखा जाता है. संगीता बिजलानी 62 साल की हो चुकी हैं, लेकिन उनकी फिटनेस, स्किन स्टाइल और खूबसूरती देखकर हर कोई हैरान हो जाता है. आइए जानते हैं कि उनकी फिटनेस और खूबसूरती के पीछे का राज क्या है?

संगीता की फिटनेस
सलमान खान की एक्स-गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी क्रिकेटर अजहरुद्दीन की एक्स वाइफ भी हैं. संगीता बिजलानी को जो भी देखता है, वो हैरान हो जाता है कि 62 की उम्र में भी वो इतनी फिट और खूबसूरत कैसे दिखती हैं. संगीता की फिटनेस के पीछे का राज योग है. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो फिट रहने के लिए सालों से योग करती आ रही हैं. संगीता बताया कि उन्होंने योग अपने पिता से सीखा है.

मेडिटेशन से नहीं बढ़ती उम्र
एक अन्य इंटरव्यू में संगीता बिजलानी ने बताया था कि वह योग को कभी मिस नहीं करतीं. इसके अलावा, वो मेडिटेशन भी करती हैं. उनका मानना है कि मेडिटेशन से बूढ़े होने की प्रोसेस धीमी हो जाती है. संगीता अक्सर सोशल मीडिया पर फिटनेस से जुड़े पोस्ट करती रहती हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं.

Trending news