सलेम : KRS श्रवण लगा पाएंगे AIADMK की तरफ से जीत की हैट्रिक?
Advertisement

सलेम : KRS श्रवण लगा पाएंगे AIADMK की तरफ से जीत की हैट्रिक?

Lok Sabha elections 2019: इस सीट से कांग्रेस खुद नहीं लड़ रही है, बल्कि सहयोगी DMK ने एसआर. पार्थिबन को मैदान में उतारा है. वहीं, AIADMK ने KRS श्रवण को मैदान में उतारा है.

AIADMK ने KRS श्रवण को मैदान में उतारा है.

नई दिल्ली: सलेम लोकसभा सीट पर एक जमाने में कांग्रेस का दबदबा था. इस सीट पर पहले लोकसभा चुनाव 1952 से चुनाव होते आ रहे हैं. हालांकि, 2009 से लगातार इस सीट पर AIADMK की जीत हुई है. उससे पहले 2004 के चुनाव में कांग्रेस की और 1999 के चुनाव में AIADMK की जीत हुई थी. 1984 से 1999 तक लगातार कांग्रेस की ही जीत हुई थी. 2019 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस खुद नहीं लड़ रही है, बल्कि DMK ने एसआर. पार्थिबन को मैदान में उतारा है. वहीं, AIADMK ने KRS श्रवण को मैदान में उतारा है.

तमिलनाडु एक ऐसा राज्य है जहां नेशनल पार्टियों की नहीं, बल्कि क्षेत्रीय दलों का दबदबा रहा है. DMK और AIADMK यहां की दो प्रमुख क्षेत्रीय पार्टियां हैं. इस चुनाव में कांग्रेस DMK के साथ और BJP, AIADMK और PMK साथ मिलकर चुनाव लड़ रही हैं. कांग्रेस 9 सीटों पर और बीजेपी 5 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. दोनों की सहयोगी पार्टियां DMK और AIADMK भी केवल 20-20 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. बाकी सीटों पर अन्य छोटी क्षेत्रीय पार्टियां चुनाव लड़ रही हैं. 2014 लोकसभा चुनाव में 39 सीटों में 37 सीटों पर तो केवल AIADMK की जीत हुई थी. एक सीट पर बीजेपी और एक सीट पर PMK की जीत हुई थी. दोनों पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ी थी. DMK का खाता भी नहीं खुल पाया था.

काल्लाकुरूची: अब तक हुए दो चुनावों में दो अलग-अलग पार्टियों की हुई है जीत

2014 के आंकड़ों के मुताबिक, यहां मतदाताओं की कुल संख्या 1498350 है. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 759981 और महिला मतदाताओं की संख्या 738369 है. 2011 जनसंख्या आंकड़ों के मुताबिक, जिले की आबादी 3482056 है. पुरुषों की आबादी 1781571 और महिलाओं की आबादी 1701000 है. 1000 पुरुष पर महिलाओं की आबादी 954 है.

Trending news