UPSC 2022 Result OUT: यूपीएससी 2022 का रिजल्ट जारी, कौन हैं चारों टॉपर्स लड़कियां?
Advertisement
trendingNow11707939

UPSC 2022 Result OUT: यूपीएससी 2022 का रिजल्ट जारी, कौन हैं चारों टॉपर्स लड़कियां?

UPSC CSE IAS IPS Result: चयनित उम्मीदवारों में 345 जनरल, 99 ईडब्ल्यूएस, 263 ओबीसी, 154 एससी, 72 एसटी उम्मीदवार हैं. 178 उम्मीदवारों को रिजर्व लिस्ट में रखा गया है जिनमें 89 जनरल कैटेगरी के हैं.

UPSC 2022 Result OUT: यूपीएससी 2022 का रिजल्ट जारी, कौन हैं चारों टॉपर्स लड़कियां?

UPSC Final Result 2022: यूपीएससी 2022 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस बार टॉप 4 पॉजिशन पर फीमेल कैंडिडेट्स का दबदबा रहा है. इशिता किशोर यूपीएससी 2022 के लिए टॉपर हैं. भारत में सबसे कठिन परीक्षा के परिणाम आज घोषित किए गए. सिविल सेवकों का चयन करने वाली परीक्षा के लिए शीर्ष चार पदों पर महिलाओं ने जीत हासिल की है. किशोर के बाद गरिमा लोहिया, उमा हरथी एन और स्मृति मिश्रा हैं. ज्यादा डिटेल्स का इंतजार है. मयूर हजारिका, गहना नव्या जेम्स, वसीम अहमद भट, अनिरुद्ध यादव, कनिका गोयल और राहुल श्रीवास्तव क्रमशः अन्य शीर्ष रैंक वाले हैं.

चयनित उम्मीदवारों में 345 जनरल, 99 ईडब्ल्यूएस, 263 ओबीसी, 154 एससी, 72 एसटी उम्मीदवार हैं. 178 उम्मीदवारों को रिजर्व लिस्ट में रखा गया है जिनमें 89 जनरल कैटेगरी के हैं. 28 ईडब्ल्यूएस, 52 ओबीसी, 5 एससी, 4 एसटी वर्ग के उम्मीदवार हैं.

पिछले साल श्रुति शर्मा ने परीक्षा में टॉप किया था. वह यूपी के बिजनौर की रहने वाली हैं. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा नई दिल्ली से की. उन्होंने सेंट स्टीफेंस कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है. वह हिस्ट्री की स्टूडेंट थीं. जब वह IAS अधिकारी बनीं, तब वह जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में पोस्टग्रेजुएशन कर रही हैं.

कहां से कितनी पढ़ी हैं इशिता
यूपीएससी सीएसई 2022 परीक्षा टॉप करने वाली इशिता किशोर श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से इकॉनमिक्स में ग्रेजुएट हैं. उन्हें अपने कॉलेज के मेधावी स्टूडेंट्स में गिना जाता था. अपनी लगन और मेहनत से इशिता ने ना सिर्फ अपने परिवार का नाम रोशन किया है, बल्कि कॉलेज का परचम भी लहराया है. अपने पिछले दो अटेंप्ट्स में वो प्रीलिम्स क्रैक नहीं कर पाई थीं, और आखिरकार तीसरे एटेम्पट में ऑल इंडिया रैंक वन लाकर यूपीएससी टॉप किया है. 

Trending news