गडकरी ने की आडवाणी से मुलाकात
Advertisement

गडकरी ने की आडवाणी से मुलाकात

भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने गुरुवार को जन्मदिन की बधाई देने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात की जो गडकरी के अध्यक्ष पद पर बने रहने से नाराज नजर आते हैं। गडकरी ने आडवाणी से उनके घर पर मुलाकात की। दोनों के बीच 15 मिनट तक मुलाकात चली।

नई दिल्ली : भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने गुरुवार को जन्मदिन की बधाई देने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात की जो गडकरी के अध्यक्ष पद पर बने रहने से नाराज नजर आते हैं। गडकरी ने आडवाणी से उनके घर पर मुलाकात की। दोनों के बीच 15 मिनट तक मुलाकात चली।
इस मौके पर मौजूद दिल्ली भाजपा के नेता विजय जौली ने कहा कि जब गडकरी ने आडवाणी से मुलाकात की थी तो माहौल काफी सौहार्दपूर्ण था। गडकरी ने आडवाणी के पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिया। मुलाकात ऐस समय हुई जब भाजपा के भीतर गडकरी के अध्यक्ष पद पर बने रहने को लेकर मतभेद चल रहे हैं।
मंगलवार को पार्टी कोर ग्रुप की बैठक में गडकरी का यह कहकर समर्थन किया गया कि उन्होंने अपनी कंपनी के संचालन में ‘कानूनी या नैतिक रूप से कुछ भी गलत नहीं किया।’ हालांकि, आडवाणी कोर ग्रुप और महासचिवों की बैठक से अलग रहे क्योंकि वह गडकरी के पद पर बने रहने से नाराज नजर आते हैं। इस बीच, पार्टी कार्यकर्ता आज आडवाणी को उनके 85वें जन्मदिन की बधाई देने के लिए उनके घर एकत्र हुए। (एजेंसी)

Trending news