बाजार में गिरावट जारी, सेंसेक्स 65 अंक लुढ़का
Advertisement

बाजार में गिरावट जारी, सेंसेक्स 65 अंक लुढ़का

बंबई शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा और सेंसेक्स करीब 65 अंक के नुकसान से एक माह से अधिक के निचले स्तर 19,545.78 अंक पर बंद हुआ।

मुंबई : बंबई शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा और सेंसेक्स करीब 65 अंक के नुकसान से एक माह से अधिक के निचले स्तर 19,545.78 अंक पर बंद हुआ।
कारोबार के अंतिम घंटे में टिकाऊ उपभोक्ता सामान और ब्याज दर के प्रति संवेदनशील बैंक और रीयल्टी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से बाजार धारणा प्रभावित हुई। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स स्थिर खुलने के बाद चढ कर एक समय 19,742.70 अंक तक पहुंच गया। हालांकि चुनिंदा काउंटरों पर बिकवाली से अंत में यह 64.70 अंक या 0.33 फीसद के नुकसान से 19,545.78 अंक रहा।
नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 19.85 अंक या 0.33 फीसद के नुकसान से 5,919.45 अंक रह गया। एमसीएक्स-एसएक्स का एसएक्स 40 सूचकांक 24.84 अंक या 0.21 प्रतिशत घटकर 11,610.07 अंक पर बंद हुआ।
एचडीएफसी, टाटा मोटर्स, भारतीय स्टेट बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस और आईसीआईसीआई बैंक जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली का सेंसेक्स पर असर पड़ा।
बोनान्जा पोर्टफोलियो के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश गोयल ने कहा, ‘रिजर्व बैंक की जून के मध्य में आने वाली मौद्रिक समीक्षा तथा महंगाई और औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े आगामी सप्ताह में बाजार की दिशा तय करेंगे। आर्थिक वृद्धि दर में नरमी और चालू खाते के खाते को लेकर चिंता बनी हुई है। वहीं रुपये पर भी दबाव बना हुआ है।’ सोमवार के कारोबार में रुपया 11 माह के निचले स्तर पर चला गया था। आज यह लगभग 32 पैसे की मजबूती के साथ 56.44 प्रति डालर के स्तर पर पहुंच गया।
एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख रहा। चीन और ताइवान के बाजार गिरावट के साथ बंद हुए, जबकि हांगकांग, जापान और सिंगापुर में तेजी रही। दक्षिण कोरिया का बाजार स्थिर रहा। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार उपर चल रहे थे।
सेंसेक्स की कंपनियों में 16 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए, जबकि 14 में लाभ रहा। टाटा मोटर्स का शेयर 2.34 प्रतिशत, एसबीआई 2.11 प्रतिशत, जिंदल स्टील 1.98 प्रतिशत, एचडीएफसी 1.61 प्रतिशत, स्टरलाइट इंडस्ट्रीज 1.40 प्रतिशत, मारुति सुजुकी 1.33 प्रतिशत तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.95 प्रतिशत के नुकसान के साथ बंद हुए।
वहीं दूसरी ओर डा. रेड्डीज का शेयर 1.88 प्रतिशत चढ़ गया। सिप्ला के शेयर में 1.83 प्रतिशत, विप्रो मं 1.60 प्रतिशत, एलएंडटी में 1.56 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 1.13 प्रतिशत, एनटीपीसी में 1.12 प्रतिशत और टाटा पावर में 0.96 प्रतिशत का लाभ दर्ज हुआ। (एजेंसी)

Trending news