भारत के साथ निवेश बैरियर में कमी : यूएस
Advertisement
trendingNow111952

भारत के साथ निवेश बैरियर में कमी : यूएस

अमेरिका ने कहा है कि वह विश्व के सबसे तीव्र गति से बढ़ रहे बाजारों में से दो भारत और ब्राजील के साथ व्यापारिक और निवेश अवरोधों को कम करने के लिए काम कर रहा है।

वाशिंगटन : अमेरिका ने कहा है कि वह विश्व के सबसे तीव्र गति से बढ़ रहे बाजारों में से दो भारत और ब्राजील के साथ व्यापारिक और निवेश अवरोधों को कम करने के लिए काम कर रहा है।

 

अमेरिका की उप व्यापार प्रतिनिधि मरियम सैपिरो ने कहा कि दोनों देश अमेरिकी निर्यात के लिहाज से अहम अवसर और चुनौती पेश करते हैं। उन्होंने अटलांटा में इंटरनेशनल एलायंस ऑफ थियेटरिकल स्टेज इंपलॉयीज को संबोधित करते हुए इस हफ्ते कहा, ‘चीन की तरह ही हमलोग विश्व के तेजी से बढ़ते बाजारों में से दो भारत और ब्राजील तथा अमेरिका के बीच मौजूद व्यापार और निवेश अवरोधों को पहचानने, सुलझाने और कम करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।’

 

उन्होंने कहा, ‘चीन, भारत और ब्राजील जैसे विशाल और बढ़ रहे बाजार अमेरिका के लिए महत्वपूर्ण अवसर और चुनौती पेश करते हैं। प्रत्येक बाजार में व्यापार और निवेश के लिहाज से अलग-अलग अवरोध हैं।’ (एजेंसी)

Trending news