पैरालंपिक : गिरीश ने लगाई ऊंची छलांग, जीता सिल्वर
Advertisement

पैरालंपिक : गिरीश ने लगाई ऊंची छलांग, जीता सिल्वर

गिरीश एच नगराजेगौड़ा ने भारत को पैरालम्पिक खेलों में पहला पदक दिलाया। उसने पुरूषों की उंची कूद एफ42 स्पर्धा में रजत पदक जीता।

लंदन : गिरीश एच नगराजेगौड़ा ने भारत को पैरालम्पिक खेलों में पहला पदक दिलाया। उसने पुरूषों की उंची कूद एफ42 स्पर्धा में रजत पदक जीता।
कर्नाटक के इस 24 वर्षीय एथलीट के बायें पैर में विकृति है। उसने फाइनल में सिजर्स तकनीक के सहारे 1 . 74 मीटर की कूद लगाई और दूसरे स्थान पर रहे।
करीब 80000 दर्शकों की मौजूदगी में हुई प्रतिस्पर्धा में फीजी के लिएसा डेलाना ने स्वर्ण और पोलैंड के लुकाज मेमजाज ने कांस्य पदक जीता।
डेलाना ने भी 1. 74 मीटर की कूद लगाई थी लेकिन कूद की संख्या कम होने के कारण उन्हें स्वर्ण दिया गया।
विकलांगों के लिये काम करने वाले बेंगलूर स्थित एनजीओ समर्थनम से सहायता प्राप्त गिरीशा ने खेलों से पहले बासिलडन खेलगांव में तीन सप्ताह के अ5यास शिविर में भाग लिया था। (एजेंसी)

Trending news