इजराइल करेगा 26 फलीस्तीनी कैदियों को रिहा
Advertisement
trendingNow160467

इजराइल करेगा 26 फलीस्तीनी कैदियों को रिहा

इस सप्ताह के आखिर में होने वाली शांति वार्ता से पहले इस्राइली सरकार ने फलीस्तीन के 26 कैदियों को रिहा करने की मंजूरी दे दी है।

यरूशलम : इस सप्ताह के आखिर में होने वाली शांति वार्ता से पहले इस्राइली सरकार ने फलीस्तीन के 26 कैदियों को रिहा करने की मंजूरी दे दी है। इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय द्वारा कल दिए गए एक बयान में कहा गया, फलीस्तीनियों के साथ बातचीत दोबारा शुरू करने और बातचीत के दौरान कैदियों को रिहा करने के लिए एक मंत्रीस्तरीय समिति के गठन के सरकार के फैसले के बाद समिति ने 26 कैदियों को रिहा करने की मंजूरी दी।
बयान के अनुसार सोमवार की सुबह इस्राइल कारागार सेवा की वेबसाइट पर रिहा किए जाने वाले कैदियों के नाम प्रकाशित किए जाएंगे। बयान में कहा गया, इस सूची में शामिल 14 कैदियों को गाजा जबकि 12 को जुडैया और समारिया (वेस्टलैंड) भेजा जाएगा। इनमें से आठ कैदियों को अगले तील साल में जबकि दो को अगले छह महीनों में रिहा किया जाना था।‘कैदियों के नाम प्रकाशित किए जाने के बाद कम से कम 48 घंटों के अंदर कैदियों को रिहा कर दिया जाएगा। (एजेंसी)

Trending news