पाकिस्तान में विस्फोट, 14 मरे
Advertisement
trendingNow124221

पाकिस्तान में विस्फोट, 14 मरे

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में रविवार को एक वाहन के बारूदी सुरंग की चपेट में आ जाने से 14 लोगों की मौत हो गई जबकि सात अन्य लोग घायल हो गए।

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में रविवार को एक वाहन के बारूदी सुरंग की चपेट में आ जाने से 14 लोगों की मौत हो गई जबकि सात अन्य लोग घायल हो गए।
सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक यह घटना अफगानिस्तान की सीमा से लगे तोबा अचकजाई इलाके में हुई।
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में दो महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं।
किसी संगठन ने अब तक इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है।
राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ ने इस घटना की निंदा की है। (एजेंसी)

Trending news