'गलती मानें और दोषियों को सजा दे पाकिस्तान'
Advertisement

'गलती मानें और दोषियों को सजा दे पाकिस्तान'

केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने गुरुवार को पाकिस्तान द्वारा की गई बातचीत की पेशकश पर कहा कि पाकिस्तान को गलती मानकर भारतीय सैनिकों की हत्या के दोषी पर कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बिना कार्रवाई के रिश्तों में सुधार आना मुमकिन नहीं है।

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने गुरुवार को पाकिस्तान द्वारा की गई बातचीत की पेशकश पर कहा कि पाकिस्तान को गलती मानकर भारतीय सैनिकों की हत्या के दोषी पर कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बिना कार्रवाई के रिश्तों में सुधार आना मुमकिन नहीं है।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को हालात को समझते हुए सैनिकों के हत्यारों को सजा देना चाहिए। उसके बाद ही दोनों देशों में बातचीत का रास्ता खुलेगा। इस बीच सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भारत आज कैबिनेट की बैठक में पाक मंत्री के प्रस्ताव पर विचार करेगा।
गौरतलब है कि पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी ने नियंत्रण रेखा से जुड़ी चिंताओं के निवारण और नौ साल पुराने संघर्ष विराम को बहाल करने के लिए भारत के साथ बातचीत की पेशकश की है।

Trending news