जब सुषमा के प्रस्ताव पर हां बोलीं सोनिया
Advertisement

जब सुषमा के प्रस्ताव पर हां बोलीं सोनिया

बहु ब्रांड खुदरा क्षेत्र में एफडीआई के मुद्दे पर लोकसभा में मतदान के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी गलती से सरकार के फैसले के खिलाफ सुषमा स्वराज के प्रस्ताव के पक्ष हां बोल बैठी।

नई दिल्ली: बहु ब्रांड खुदरा क्षेत्र में एफडीआई के मुद्दे पर लोकसभा में मतदान के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी गलती से सरकार के फैसले के खिलाफ सुषमा स्वराज के प्रस्ताव के पक्ष हां बोल बैठी। तभी पीछे की कतार में बैठे सदस्यों उन्हें बताया कि उन्हें नहीं बोलना है।
शाम पांच बजकर 35 मिनट पर लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने सदन के समक्ष सुषमा स्वराज के प्रस्ताव को मतदान के लिए पेश किया और इसके पक्ष या विपक्ष में राय जाहिर करने को कहा।
अध्यक्ष ने यह पूछा कि जो लोग इस प्रस्ताव के पक्ष में है, वो हां बोले, तब कांग्रेस अध्यक्ष गलती से हां बोल बैठी। लेकिन पीछे की कतार में बैठे सदस्यों ने उनसे कहा, ‘ मैडम नहीं, नहीं।’ शायद सत्ताधारी पार्टी का अध्यक्ष होने के कारण आम तौर पर सरकार के प्रस्ताव के पक्ष में ‘हां’ बोलने की आदत के कारण ऐसा हुआ। (एजेंसी)

Trending news