सीरिया संकट: असद ने भारत की ओर बढ़ाया हाथ
Advertisement

सीरिया संकट: असद ने भारत की ओर बढ़ाया हाथ

सीरिया के राष्ट्रपति बशर-अल-असद अपने देश में जारी संघर्ष के बारे में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को अवगत कराने के लिए अपनी एक वरिष्ठ सहयोगी बुथैना शाबान को नई दिल्ली भेजने वाले हैं।

नई दिल्ली : सीरिया के राष्ट्रपति बशर-अल-असद अपने देश में जारी संघर्ष के बारे में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को अवगत कराने के लिए अपनी एक वरिष्ठ सहयोगी बुथैना शाबान को नई दिल्ली भेजने वाले हैं।
समझा जाता है कि असद की राजनीतिक एवं सूचना सलाहकार बुथैना मंगलवार को मनमोहन सिंह से मुलाकात करेंगी और उन्हें असद का विशेष संदेश देंगी।
सीरियाई राजनयिकों का कहना है कि अपनी इस यात्रा के दौरान बुथैना अन्य अधिकारियों को देश के ताजा हालात के बारे में अवगत करा सकती हैं।
उल्लेखनीय है कि बुथैना इसके पहले 2008 में राष्ट्रपति असद के साथ भारत का दौरा कर चुकी हैं। बुथैना का नई दिल्ली दौरा ईरान के स्पीकर अली लरीजारी के बाद हो रहा है।
सीरिया को लगता है कि रूस, ईरान और चीन की तरह भारत को भी देश में हिंसा खत्म कराने में सकारात्मक भूमिका निभानी चाहिए। (एजेंसी)

Trending news