`खंडित जनादेश भारत की रेटिंग के लिए बड़ा खतरा`
Advertisement
trendingNow184121

`खंडित जनादेश भारत की रेटिंग के लिए बड़ा खतरा`

अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी मूडीज के मुताबिक, खंडित जनादेश देश की साख गुणवत्ता के लिए ‘सबसे बड़ा’ खतरा होगा।

मुंबई: अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी मूडीज के मुताबिक, खंडित जनादेश देश की साख गुणवत्ता के लिए ‘सबसे बड़ा’ खतरा होगा।
रेटिंग एजेंसी ने एक परिपत्र में कहा है, ‘ इतिहास में झांके तो अकसर देखने को मिला है कि चुनावी नतीजे, चुनावी आंकड़ों से बिल्कुल भिन्न होते हैं और पिछले दो दशकों से संसदीय गणित के चलते गठबंधन की सरकार रही है।’’ उसने कहा, ‘ यदि छोटे राजनीतिक दलों की गठबंधन सरकार बनती है तो साख की गुणवत्ता को सबसे बड़ा खतरा होगा क्योंकि उनके पास कोई साझा आर्थिक सुधार के लक्ष्य नहीं होंगे।’ (एजेंसी)

Trending news