सरकार आयकर छूट की सीमा बढाकर पांच लाख कर सकती है: सूत्र
Advertisement

सरकार आयकर छूट की सीमा बढाकर पांच लाख कर सकती है: सूत्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली बीजेपी सरकार देश की आर्थिक नीतियों में बदलाव लाने की कवायद करने में जुटी है। इसी क्रम में यह माना जा रहा है कि सरकार आयकर छूट को लेकर एक बड़ा फैसला लेने के मूड में है।

सरकार आयकर छूट की सीमा बढाकर पांच लाख कर सकती है: सूत्र

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली बीजेपी सरकार देश की आर्थिक नीतियों में बदलाव लाने की कवायद करने में जुटी है। इसी क्रम में यह माना जा रहा है कि सरकार आयकर छूट को लेकर एक बड़ा फैसला लेने के मूड में है।

सूत्रों के मुताबिक सरकार आयकर छूट की सीमा 2 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर सकती है। माना जा रहा है कि यह घोषणा वर्ष 2014-2015 के पेश होनेवाले वित्तीय बजट में की जा सकती है। अगर ऐसा हुआ तो इसका ऐलान जुलाई में पेश होने वाले बजट के दौरान सरकार कर सकती है।

अगर ऐसा हुआ तो मोदी सरकार का यह फैसला एतिहासिक होगा। यह सबसे बड़ा टैक्स रिफॉर्म माना जाएगा जिसका दिल खोलकर लोग स्वागत करेंगे। लोग लंबे समय से आयकर छूट की सीमा बढ़ाए जाने की मांग कर रहे हैं। साथ ही सरकार होम लोन और सेहत बीमा में भी छूट की सीमा बढ़ा सकती है। 

Trending news