हुंडई की अगले साल से कांपैक्ट एसयूवी खंड में प्रवेश की तैयारी
Advertisement

हुंडई की अगले साल से कांपैक्ट एसयूवी खंड में प्रवेश की तैयारी

भारत में बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए कोरियाई वाहन कंपनी हुंडई अगले साल से कांपैक्ट एसयूवी और बहु-उद्देश्यीय वाहन खंड में प्रवेश करने की तैयारी कर रही है।

हुंडई की अगले साल से कांपैक्ट एसयूवी खंड में प्रवेश की तैयारी

जोधपुर : भारत में बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए कोरियाई वाहन कंपनी हुंडई अगले साल से कांपैक्ट एसयूवी और बहु-उद्देश्यीय वाहन खंड में प्रवेश करने की तैयारी कर रही है।

कंपनी की हाल में पेश हैचबैक इलिट आई20 को मिली अच्छी प्रतिक्रिया और सीडान एक्सेंट की सफलता से उत्साहित कंपनी की भारतीय इकाई हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) को त्योहारी सत्र में जोरदार बिक्री की उम्मीद है।

एचएमआईएल के उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) राकेश श्रीवास्ताव ने कहा, इस साल से हमने उन खंडों में प्रवेश करना शुरू किया है जहां हम मौजूद नहीं हैं। हम आने वाले दिनों में भी ऐसे खंडों में प्रवेश करेंग जहां हम फिलहाल मौजूद नहीं हैं।

Trending news