भारत की सोने की मांग दूसरी तिमाही में 39 प्रतिशत गिरी : डब्ल्यूजीसी
Advertisement
trendingNow1230700

भारत की सोने की मांग दूसरी तिमाही में 39 प्रतिशत गिरी : डब्ल्यूजीसी

भारत में सोने की मांग 2014 की दूसरी तिमाही के दौरान 39 प्रतिशत घटकर 204.1 टन रह गई। विश्व स्वर्ण परिषद (डब्ल्यूजीसी) की रपट में कहा गया कि ऐसा सोने की कीमत घटने की आशंका के कारण हुआ।

भारत की सोने की मांग दूसरी तिमाही में 39 प्रतिशत गिरी : डब्ल्यूजीसी

मुंबई : भारत में सोने की मांग 2014 की दूसरी तिमाही के दौरान 39 प्रतिशत घटकर 204.1 टन रह गई। विश्व स्वर्ण परिषद (डब्ल्यूजीसी) की रपट में कहा गया कि ऐसा सोने की कीमत घटने की आशंका के कारण हुआ।

डब्ल्यूजीसी की मांग के रूझान संबंधी रपट में कहा गया कि 2013 की इसी तिमाही के दौरान मांग 337 टन थी। साल 2014 की दूसरी तिमाही में भारत में सोने की 41 प्रतिशत घटकर 50,564.3 करोड़ रुपए रह गई जो 2013 की दूसरी तिमाही के दौरान 85,533.8 करोड़ रुपए थी।

रपट में कहा गया, ‘उपभोक्ताओं को उम्मीद थी कि कीमत घटकर 25,000 रुपए के स्तर पर आ जाएगी और आम चुनाव के कारण जो अनिश्चितता पैदा हुई उसका भी इस तिमाही के दौरान मांग पर असर हुआ।’ डब्ल्यूजीसी के महानिदेशक (भारत) सोमसुंदरम पीआर ने कहा, ‘हालांकि पिछले पांच साल के दीर्घकालिक औसत के हिसाब से दूसरी तिमाही में मांग जोरदार रही।’ रपट में कहा गया कि 2014 की दूसरी तिमाही के दौरान कुल जेवरात की मांग भी 18 प्रतिशत घटकर 154.5 टन रही जो पिछले साल की इसी तिमाही में 188 टन थी।

मूल्य के लिहाज से जेवरात की मांग 38,269.5 करोड़ रुपए रही जो 2013 की दूसरी तिमाही में दर्ज 47,716.2 करोड़ रुपए की मांग के मुकाबले 20 प्रतिशत कम है। निवेश संबंधी मांग 67 प्रतिशत घटकर 49.6 टन रह गई जो 2013 की दूसरी तिमाही में 149 टन थी।

Trending news