रिकार्ड स्तर को छूकर बंद हुआ सेंसेक्स और निफ्टी
Advertisement

रिकार्ड स्तर को छूकर बंद हुआ सेंसेक्स और निफ्टी

बाजार में आज लगातार पांचवें दिन भी तेजी जारी रही और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 125.60 अंक की बढ़त के साथ 22,339.97 के नये रिकार्ड पर बंद हुआ।

मुंबई : बाजार में आज लगातार पांचवें दिन भी तेजी जारी रही और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 125.60 अंक की बढ़त के साथ 22,339.97 के नये रिकार्ड पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह ऐतिहासिक उच्च स्तर पर चला गया था। विदेशी कोषों की लिवाली से 30 शेयरों वाला सूचकांक कारोबार के दौरान रिकार्ड 22,363.97 अंक तक चला गया। लेकिन बाद में यह थोड़ा नीचे आया और 125.60 अंक की बढ़त के साथ 22,339.97 अंक पर बंद हुआ।
रिजर्व बैंक द्वारा बासेल 3 नियमों के क्रियान्वयन के लिये समयसीमा बढ़ाकर 2019 किये जाने के बाद कोषों ने मुख्य रूप से बैंकिंग शेयरों की लिवाली की। कारोबारियों के अनुसार पूंजी प्रवाही बढ़ने से डालर के मुकाबले रपया भी मजबूत होकर 60 के नीचे चला गया। इससे भी बाजार धारणा को मजबूती मिली।
नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 54.15 अंक या 0.82 प्रतिशत बढ़कर 6,695.90 अंक के रिकार्ड स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 6,702.60 अंक तक चला गया था। कारोबारियों ने कहा कि आर्थिक वृद्धि में सुधार के संकेत तथा रिजर्व बैंक द्वारा मंगलवार को सालाना मौद्रिक नीति में नीतिगत ब्याज दरों को मौजूदा स्तर पर बरकरार रखने की संभावना से बाजार में इस सप्ताह तेजी रही। बीएसई के 30 शेयरों में से 19 शेयर लाभ में रहे। एसबीआई, इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज तथा टाटा पावर के शेयर लाभ में रहे। (एजेंसी)

Trending news