शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 135 अंक की गिरावट
Advertisement

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 135 अंक की गिरावट

अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) द्वारा भारत की आर्थिक वृद्धि का अनुमान घटाए जाने के बाद आज बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 135 अंक की गिरावट के साथ खुला।

मुंबई : अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) द्वारा भारत की आर्थिक वृद्धि का अनुमान घटाए जाने के बाद आज बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 135 अंक की गिरावट के साथ खुला।
पिछले सत्र में 88.51 अंक की बढ़त हासिल करने वाला सेंसेक्स आज 135.16 अंक नीचे 19,848.45 अंक पर खुला। इस दौरान, बैंकिंग, रीयल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल, कैपिटल गुड्स व तेल एवं गैस शेयरों में बिकवाली दर्ज की गई।
इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 50.20 अंक नीचे 5,878.20 अंक पर खुला। ब्रोकरों ने कहा कि कल आईएमएफ द्वारा भारत की वृद्धि दर का अनुमान घटाकर 3.75 प्रतिशत किए जाने से आज कारोबारी धारणा प्रभावित हुई। (एजेंसी)

Trending news