शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 45 अंक की गिरावट
Advertisement

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 45 अंक की गिरावट

शेयर बाजार में तीन दिनों की तेजी के बाद फंडों व छोटे निवेशकों की मुनाफा वसूली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 45 अंक नीचे खुला। हालांकि शानदार तिमाही नतीजों के चलते टीसीएस के शेयरों में तेजी दर्ज की गई।

मुंबई : शेयर बाजार में तीन दिनों की तेजी के बाद फंडों व छोटे निवेशकों की मुनाफा वसूली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 45 अंक नीचे खुला। हालांकि शानदार तिमाही नतीजों के चलते टीसीएस के शेयरों में तेजी दर्ज की गई।

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 45.82 अंक नीचे 25,515.34 अंक पर खुला। बिजली, रीयल्टी, पीएसयू व मेटल शेयरों में बिकवाली दबाव देखा गया। पिछले तीन सत्र में सेंसेक्स 554.44 अंक टूटा था। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 16.85 अंक नीचे 7,623.60 अंक पर खुला।

 

Trending news