सेंसेक्स 89 अंक और रुपया 32 पैसे सुधरा
Advertisement
trendingNow182175

सेंसेक्स 89 अंक और रुपया 32 पैसे सुधरा

दिसंबर तिमाही के दौरान चालू खाते के घाटे में सुधार के बाद कोषों एवं फुटकर निवेशकों की ओर से चुनिंदा शेयरों की खरीद बढ़ाये जाने के कारण बंबई शेयर बाजार के सूचकांक में आज के शुरुआती कारोबार में 89 अंकों का सुधार दर्ज किया गया।

मुंबई : दिसंबर तिमाही के दौरान चालू खाते के घाटे में सुधार के बाद कोषों एवं फुटकर निवेशकों की ओर से चुनिंदा शेयरों की खरीद बढ़ाये जाने के कारण बंबई शेयर बाजार के सूचकांक में आज के शुरुआती कारोबार में 89 अंकों का सुधार दर्ज किया गया। दिसंबर तिमाही में देश का चालू खाते का घाटा सकल घरेलू उत्पाद के 0.9 फीसद के बराबर अथवा 4.2 अरब डालर पर रह गया।
बंबई शेयर बाजार के सूचकांक बीएससी-30 में पिछले दो कारोबारी सत्रों के दौरान 330 अंकों का सुधार दर्ज किया गया था, जो आज के शुरुआती कारोबार में 89.44 अंक अथवा 0.42 फीसदी के और सुधार के साथ 21,366.30 अंक पर पहुंच गया। इसी प्रकार नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 22.85 अंक अथवा 0.36 फीसदी के सुधार के साथ 6,351.50 अंक पर पहुंच गया।
शुरआती कारोबार में रपया 32 पैसे सुधरा
मुंबई : तीसरी तिमाही के दौरान देश के चालू खाते के घाटे में सुधार के बाद निर्यातकों की ओर से डालर बिकवाली बढ़ाये जाने के कारण अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार (फारेक्स) में आज के शुरुआती कारोबार के दौरान डालर के मुकाबले रुपया 32 पैसे के सुधार के साथ 61.43 रुपये प्रति डालर पर पहुंच गया। वित्तवर्ष 2013-14 के दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही के दौरान चालू खाते का घाटा सकल घरेलू उत्पाद के 0.9 फीसद के बराबर अथवा 4.2 अरब डालर पर पहुंच गया। (एजेंसी)

Trending news