उत्साह के साथ विदा हुआ वित्त वर्ष, सेंसेक्स नई ऊंचाई पर
Advertisement

उत्साह के साथ विदा हुआ वित्त वर्ष, सेंसेक्स नई ऊंचाई पर

शेयर बाजारों ने वित्त वर्ष 2013-14 को बेहद उत्साह के साथ विदा किया। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स और नेशनल स्टाक एक्सचंेज का निफ्टी दोनों सोमवार को लगातार छठे दिन नए रिकार्ड स्तर पर बंद हुए। हालांकि, मुनाफावसूली का दौरान चलने से सेंसेक्स व निफ्टी दिन में कारोबार के उच्च स्तर से नीचे आ गए।

मुंबई : शेयर बाजारों ने वित्त वर्ष 2013-14 को बेहद उत्साह के साथ विदा किया। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स और नेशनल स्टाक एक्सचंेज का निफ्टी दोनों सोमवार को लगातार छठे दिन नए रिकार्ड स्तर पर बंद हुए। हालांकि, मुनाफावसूली का दौरान चलने से सेंसेक्स व निफ्टी दिन में कारोबार के उच्च स्तर से नीचे आ गए।
रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा से पहले तेल, धातु और बैंकिंग शेयरों में विदेशी कोषों की लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 46.30 अंक या 0.21 प्रतिशत चढ़कर नए रिकार्ड 22,386.27 अंक पर पहुंच गया। उतार चढ़ाव वाले कारोबार में यह एक समय ऐतिहासिक उच्च स्तर 22,467.21 को भी छू गया था।
निफ्टी अपने पिछले बंद स्तर की तुलना में 8.30 अंक की बढ़त के साथ 6,704.20 अंक पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान यह 6,730.05 अंक तक चला गया था। ब्रोकरों ने कहा कि रिजर्व बैंक द्वारा मौद्रिक समीक्षा में नीतिगत दरों में बदलाव नहीं किए जाने की उम्मीद में बाजार में आज लगातार छठे दिन रिकार्ड ऊंचाई को छुआ। विदेशी संस्थागत निवेशकों का प्रवाह जारी रहने से भी बाजार को बल मिला।
उन्होंने कहा कि निवेशकों का चुनाव के बाद स्थिर सरकार की उम्मीद है, जिससे अर्थव्यवस्था फिर ऊंची वृद्धि की राह पर लौटेगी। मार्च में सेंसेक्स ने 1,266.15 अंक की बढ़त दर्ज की है। यह अक्तूबर के बाद से किसी एक महीने में सबसे अच्छी बढ़त है। पूरे वित्त वर्ष के दौरान सेंसेक्स में 18.8 प्रतिशत या 3,550.50 अंक की बढ़ोतरी दर्ज हुई है।
धातु शेयरों में इस उम्मीद में अच्छी लिवाली देखने को मिली कि चीन अपनी अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए कदम उठाएगा। चीन तांबे व अल्युमीनियम का सबसे बड़ा ग्राहक है। सेंसेक्स की कंपनियों में हिंडाल्को में सबसे अधिक 8.71 प्रतिशत का लाभ रहा। टाटा स्टील का शेयर 3.40 प्रतिशत व एसएसएलटी 2.76 प्रतिशत लाभ में रहा।
बोनान्जा पोर्टफोलियो के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश गोयल ने कहा, ‘‘बाजार में उत्साह है और वह आगामी मौद्रिक समीक्षा को लेकर काफी आशान्वित है। चूंकि मुद्रास्फीति व आईआईपी के आंकड़े संतोषजनक स्तर पर आ रहे हैं, ऐसे में बाजार निश्चित रूप से मौद्रिक समीक्षा में कुछ सकारात्मक खबर की उम्मीद कर रहा है।’’ जिन अन्य कंपनियों के शेयरों में बढ़त रही उनमें मारति सुजुकी 2.04 प्रतिशत चढ़ा, सनफार्मा 1.75 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.68 प्रतिशत, एमएंडएम 1.39 प्रतिशत, एचडीएफसी 1.20 प्रतिशत, बजाज आटो 1.09 प्रतिशत, टीसीएस 1.08 प्रतिशत और हीरो मोटोकार्प 1.06 प्रतिशत लाभ में रहा।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में 18 बढ़त के साथ और शेष नुकसान में रहे। ओएनजीसी का शेयर 2.91 प्रतिशत लुढ़क गया। डॉ रेड्डीज लैब में 2.15 प्रतिशत, टाटा पावर में 1.85 प्रतिशत, आईटीसी में 1.69 प्रतिशत, विप्रो में 1.61 प्रतिशत, गेल इंडिया में 1.35 प्रतिशत, भेल में 1.25 प्रतिशत, एलएंडटी में 1.21 प्रतिशत व आईसीआईसीआई बैंक में 1.06 प्रतिशत का नुकसान रहा। बाजार में 1,706 शेयर लाभ, 1024 नुकसान व 149 पूर्वस्तर पर बंद हुए।
एशियाई बाजारांे में हांगकांग, सिंगापुर, जापान व ताइवान में 0.23 से 0.90 प्रतिशत बढ़त में रहे। चीन का बाजार 0.41 प्रतिशत के नुकसान के साथ बंद हुआ। यूरोपीय बाजार शुरआती कारोबार में मिलेजुले रख में कारोबार कर रहे थे। (एजेंसी)

Trending news