टाटा मोटर्स समेत चार कंपनियां महाराष्ट्र में करेंगी 11,510 करोड़ का निवेश
Advertisement

टाटा मोटर्स समेत चार कंपनियां महाराष्ट्र में करेंगी 11,510 करोड़ का निवेश

विधानसभा चुनावों से पहले महाराष्ट्र सरकार ने गुरुवार को प्रमुख वाहन कंपनियों के साथ चार समझौते किये जिसमें 11,510 करोड़ रुपये का निवेश शामिल है।

मुंबई : विधानसभा चुनावों से पहले महाराष्ट्र सरकार ने गुरुवार को प्रमुख वाहन कंपनियों के साथ चार समझौते किये जिसमें 11,510 करोड़ रुपये का निवेश शामिल है।

घरेलू कंपनियों में टाटा मोटर्स, महिंद्रा, बजाज ऑटो एवं जर्मनी की कंपनी फाक्सवैगन के साथ समझौते किये गये। इस मौके पर मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, राज्य के उद्योग मंत्री नारायण राणे, महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा, टाटा मोटर्स के कार्यकारी निदेशक (वाणिज्यिक वाहन) रवि पिशरोदी तथा फाक्सवैगन के कार्यकारी निदेशक पंकज गुप्त मौजूद थे।

समझौतों के तहत मौजूदा संयंत्रों में टाटा मोटर्स तथा महिंद्रा 4,000-4,000 करोड़ रुपये, बजाज 2,000 करोड़ रुपये जबकि फाक्सवैगन 1,510 करोड़ रुपये का निवेश करेंगी।

Trending news