देश में मोबाइल उपभोक्ता हुए 87.488 करोड़
Advertisement

देश में मोबाइल उपभोक्ता हुए 87.488 करोड़

देश में इस वर्ष जून के आखिर के मुकाबले जुलाई के आखिर में मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या 87.336 करोड़ से बढ़कर 87.488 करोड़ हो गई।

नई दिल्ली: देश में इस वर्ष जून के आखिर के मुकाबले जुलाई के आखिर में मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या 87.336 करोड़ से बढ़कर 87.488 करोड़ हो गई। यह माह-दर-माह आधार पर 0.17 प्रतिशत की वृद्धि है। संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, शहरी मोबाइल उपभोक्ताओं का अनुपात इस अवधि में 59.80 प्रतिशत से बढ़कर 60.10 प्रतिशत हो गया, जबकि ग्रामीण उपभोक्ताओं का अनुपात इस अवधि में 40.20 प्रतिशत से घटकर 39.90 प्रतिशत हो गया। इस अवधि में देश का मोबाइल घनत्व 71.08 प्रतिशत से बढ़कर 71.13 प्रतिशत तक पहुंच गया।
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) द्वारा जारी ताजा उपभोक्ता आंकड़ों के अनुसार, शहरी क्षेत्रों में मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या जून माह 2013 के अंत में 52.227 करोड़ से बढ़कर जुलाई आखिर में 52.578 करोड़ हो गया।
दूसरी ओर, ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या जून आखिर में 35.11 करोड़ से घटकर जुलाई आखिर में 34.909 करोड़ हो गई। आलोच्य अवधि में शहरी क्षेत्र में मोबाइल घनत्व 139.16 से 139.87 तक बढ़ गया, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में यह 41.14 से घटकर 40.88 हो गया।
देश में अभी उपभोक्ताओं की संख्या के आधार पर मोबाइल बाजार में निजी क्षेत्र की हिस्सेदारी 88.30 प्रतिशत है, जबकि सार्वजनिक क्षेत्र के दो उपक्रमों बीएसएनएल तथा एमटीएनएल की बाजार हिस्सेदारी केवल 11.70 प्रतिशत है। (एजेंसी)

Trending news