JSPL वापस लेगी बोलीविया में 2.1 अरब डॉलर की निवेश योजना!
Advertisement
trendingNow121631

JSPL वापस लेगी बोलीविया में 2.1 अरब डॉलर की निवेश योजना!

जिंदल स्टील एंड पावर की शाखा जिंदल स्टील बोलीविया वहां सरकार द्वारा अनुबंध संबंधी शर्तें पूरी न करने के कारण अपनी 2.1 अरब डॉलर की निवेश योजना वापस ले सकती है।

नई दिल्ली : जिंदल स्टील एंड पावर की शाखा जिंदल स्टील बोलीविया वहां सरकार द्वारा अनुबंध संबंधी शर्तें पूरी न करने के कारण अपनी 2.1 अरब डॉलर की निवेश योजना वापस ले सकती है।
कंपनी ने एक बयान में कहा, जिंदल स्टील बोलीविया ने बोलीविया सरकार को आठ जून को लिखे पत्र में बोलीविया द्वारा अनुबंध की शर्तें पूरी न करने के कारण 2.1 अरब डॉलर के निवेश अनुबंध को खत्म करने की मंशा जाहिर की है।
जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) ने 2007 में बोलीविया सरकार के साथ संयुक्त उद्यम अनुबंध पर हस्ताक्षर किया था जिसके तहत 2.1 अरब डॉलर के निवेश से 17 लाख टन सालाना क्षमता वाले एकीकृत इस्पात संयंत्र की स्थापना की जानी थी।
बयान में कहा गया कि अनुबंध के मुताबिक बोलीविया को इस परियोजना के लिए आवश्यक प्राकृतिक गैस की आपूर्ति के लिए अनुबंध के 180 दिन के भीतर समझौता करना था। लेकिन अब तक उक्त समझौता नहीं हो सकता है। (एजेंसी)

Trending news