500 अरब डॉलर का निर्यात लक्ष्य हासिल करेंगे : शर्मा
Advertisement

500 अरब डॉलर का निर्यात लक्ष्य हासिल करेंगे : शर्मा

फोकस मार्केट योजना में सात नए बाजारों को जोड़ने और मार्केट लिंक्ड फोकस प्रोडक्ट योजना में 46 नए उत्पादों को जोड़ने से भी निर्यात बढ़ेगा।

नई दिल्ली : केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि सरकार की बाजार और उत्पाद का विस्तार करने की रणनीति के चलते देश 2013-14 में 500 अरब डॉलर निर्यात लक्ष्य हासिल करने के रास्ते पर है, जो पिछले कारोबारी साल में लगभग 300 अरब डॉलर था।
फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) द्वारा आयोजित एक सम्मेलन में शर्मा ने कहा कि एशिया, अफ्रीका और लातिनी अमेरिका के नए बाजार में पहुंचने और स्थिर नीति का माहौल बनाने की रणनीति निर्यात लक्ष्य हासिल करने में मदद करेगी।
उन्होंने कहा कि फोकस मार्केट योजना में सात नए बाजारों को जोड़ने और मार्केट लिंक्ड फोकस प्रोडक्ट योजना में 46 नए उत्पादों को जोड़ने से भी निर्यात बढ़ेगा।
कारोबारी साल 2011-12 में देश का निर्यात 20.94 फीसदी वृद्धि के साथ 303.71 अरब डॉलर रहा, जो 300 अरब डॉलर के सरकारी लक्ष्य से थोड़ा अधिक है।
उन्होंने कहा कि विस्तार करने की रणनीति का फायदा मिला है और पिछले तीन साल में एशिया, अफ्रीका तथा लातिनी अमेरिका को भारत से होने वाले निर्यात में काफी तेजी आई है।
कारोबारी साल 2011-12 में एशिया, अफ्रीका और लातिनी अमेरिका में देश का निर्यात कुल 188 अरब डॉलर रहा, जो देश के कुल निर्यात का 62 फीसदी है। (एजेंसी)

Trending news