वीएस संपत ने मुख्य चुनाव आयुक्त का कार्यभार संभाला
Advertisement

वीएस संपत ने मुख्य चुनाव आयुक्त का कार्यभार संभाला

वीएस संपत ने आज 18वें मुख्य चुनाव आयुक्त के तौर पर चुनाव आयोग कार्यालय में कार्यभार संभाला।

नई दिल्ली: वीएस संपत ने आज 18वें मुख्य चुनाव आयुक्त के तौर पर चुनाव आयोग कार्यालय में कार्यभार संभाला। वर्ष 1973 बैच के आइएएस 62 वर्षीय संपत एसवाई कुरैशी की जगह लीं। कुरैशी रविवार को सेवानिवृत्त हो गए हैं।
पिछले हफ्ते नियुक्त किए गए मुख्य चुनाव आयुक्त संपत वर्ष 2014 के आम चुनावों की कमान सभालेंगे। इससे पहले वह केंद्र में ऊर्जा सचिव थे। 16 जनवरी 1950 को जन्मे संपत जनवरी 2015 तक आयोग को अपनी सेवाएं देंगे। संविधान के मुताबिक, कोई भी सीईसी छह वर्ष या 65 वर्ष की आयु तक कार्यभार संभाल सकता है।
इससे पहले मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी रविवार को अपनी सेवानिवृत्ति के मौके पर उम्मीद जताई कि जल्द ही प्रायोजित खबरों को संगीन अपराध की श्रेणी में शामिल किया जाएगा।
गौरतलब है कि पैसे लेकर खबरें दिखाने और छापने पर अंकुश लगाना कुरैशी का अधूरा सपना है। उन्होंने भरोसा जताया कि करीब दो दशक से अटका पड़ा चुनाव सुधार प्रस्ताव बहुत जल्द हकीकत में तब्दील होगा। उन्होंने चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति के लिए अलग व्यवस्था का समर्थन भी किया।

Trending news