पूर्वोत्तर राज्यों को विशेष पैकेज देगा केंद्र
Advertisement
trendingNow121434

पूर्वोत्तर राज्यों को विशेष पैकेज देगा केंद्र

केंद्र सरकार वित्तीय संकट से जूझ रहे पूर्वोत्तर राज्यों को विशेष पैकेज देगी। केंद्रीय गृह मंत्री प्रणब मुखर्जी ने आश्वासन दिया है कि उनका मंत्रालय तथा योजना आयोग पूर्वोत्तर को विशेष वित्तीय सहायता मुहैया कराने पर जल्द ही रणनीति बनाएगा। त्रिपुरा के वित्त मंत्री बादल चौधरी ने गुरुवार को कहा कि मुखर्जी ने यह आवश्वासन मंगलवार को नई दिल्ली में पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक में दिया।

अगरतला : केंद्र सरकार वित्तीय संकट से जूझ रहे पूर्वोत्तर राज्यों को विशेष पैकेज देगी। केंद्रीय गृह मंत्री प्रणब मुखर्जी ने आश्वासन दिया है कि उनका मंत्रालय तथा योजना आयोग पूर्वोत्तर को विशेष वित्तीय सहायता मुहैया कराने पर जल्द ही रणनीति बनाएगा। त्रिपुरा के वित्त मंत्री बादल चौधरी ने गुरुवार को कहा कि मुखर्जी ने यह आवश्वासन मंगलवार को नई दिल्ली में पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक में दिया।
बैठक में योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया भी मौजूद थे। मुखर्जी ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार `पूरब की ओर देखो` नीति में पूर्वोत्तर के राज्यों को बड़े पैमाने पर शामिल करने के पक्ष में है।
चौधरी ने संवाददाताओं से कहा कि मुखर्जी ने पूर्वोत्तर राज्यों को आश्वस्त किया कि उनका मंत्रालय और योजना आयोग जल्द ही इन राज्यों को विशेष वित्तीय पैकेज दिए जाने के लिए नीति पर काम करने के लिए बैठक करेगा।
चौधरी के अनुसार, चिदम्बरम ने कहा कि 12वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान देश के पूर्वोत्तर हिस्सों में `दूसरी हरित क्रांति` के लिए केंद्र सरकार पूर्वोत्तर के राज्यों को शामिल करेगी। केंद्रीय वित्त मंत्री ने बैठक में यह भी आश्वासन दिया कि पूर्वोत्तर राज्यों के वित्तीय संकट पर खास ध्यान दिया जाएगा। (एजेंसी)

Trending news