बढ़त के साथ बंद हुए शेयर बाजार
Advertisement

बढ़त के साथ बंद हुए शेयर बाजार

देश के शेयर बाजार गुरुवार को तेजी के साथ बंद हुए। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 194.75 अंकों की उछाल के साथ 16649.05 पर जबकि निफ्टी 52.55 अंकों की उछाल के साथ 5049.65 पर बंद हुआ।

मुंबई : देश के शेयर बाजार गुरुवार को तेजी के साथ बंद हुए। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 194.75 अंकों की उछाल के साथ 16649.05 पर जबकि निफ्टी 52.55 अंकों की उछाल के साथ 5049.65 पर बंद हुआ।
गुरुवार सुबह बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 123 अंकों की उछाल के साथ 16578.01 पर खुला। इस दौरान सेंसेक्स ने 16680.59 के उच्चतम एवं 16519.89 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स में शामिल 30 में से 25 शेयरों में तेजी दर्ज की गई। सेंसेक्स के स्टरलाइट इंडस्ट्रीज (3.85 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (3.75 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (3.67 फीसदी), डीएलएफ (3.11 फीसदी), मारुजि सुजुकी (3.03 फीसदी) और हीरोमोटोकॉर्प (2.38 फीसदी) के शेयरों में दो फीसदी से अधिक की बढ़त दर्ज की गई।
सेंसेक्स में गिरावट वाले शेयरों में विप्रो (1.91 फीसदी), टीसीएस (1.02 फीसदी) और गेल इंडिया (1.00 फीसदी) प्रमुख हैं।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 38.25 अंकों की उछाल के साथ 5035.35 पर खुला। कारोबार के दौरान निफ्टी ने 5059.65 के उच्चतम एवं 5007.75 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप एवं स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी का रुख रहा। मिडकैप 42.93 अंकों की बढ़त के साथ 5975.23 पर जबकि स्मॉलकैप 29.01 अंकों की उछाल के साथ 6313.63 पर बंद हुआ।
बीएसई के 13 में से 12 सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। जिन सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई उसमें रियल्टी (2.19 फीसदी), बैंकिंग (2.11 फीसदी), वाहन (1.32 फीसदी), धातु (1.32 फीसदी), बिजली (1.10 फीसदी) और पूंजीगत वस्तु (1.00 फीसदी) प्रमुख हैं।
उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.38 फीसदी) में गिरावट दर्ज की गई।
बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1527 शेयरों में तेजी और 1172 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई जबकि 125 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। (एजेंसी)

Trending news