‘परिचालन में नाकाम होने पर कोयला ब्लॉक आवंटन होगा रद्द’
Advertisement

‘परिचालन में नाकाम होने पर कोयला ब्लॉक आवंटन होगा रद्द’

जायसवाल ने कहा कि उन्होंने 2009 में 56 ब्लॉकों की समीक्षा के बाद 26 आवंटन रद्द किया था।

रांची : केंद्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने शुक्रवार को आगाह किया कि यदि कंपनियां कोयला ब्लॉकों के परिचालन में असफल रहती हैं, तो उनका आवंटन रद्द कर दिया जाएगा।
जायसवाल ने कहा कि उन्होंने 2009 में 56 ब्लॉकों की समीक्षा के बाद 26 आवंटन रद्द किया था। उन्होंने कहा कि 193 में से सिर्फ 29 ब्लॉक अभी परिचालन में हैं।
जायसवाल ने कहा, आज की तारीख में भी यदि कोई कंपनी कोयला ब्लॉक का परिचालन करने में विफल रहती है, तो उसका आवंटन रद्द हो जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि वन मंजूरी, भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास तथा कानून एवं व्यवस्था जैसी समस्याएं आ रही हैं जिनकी वजह से कंपनियों को कोयला ब्लॉक चालू करने में दिक्कत आ रही है। (एजेंसी)

Trending news