शरद पवार ने केंद्र की नीतियों पर उठाए सवाल
Advertisement

शरद पवार ने केंद्र की नीतियों पर उठाए सवाल

कृषि मंत्री एवं राकांपा प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि संप्रग सरकार ने पेट्रोल की कीमतों को अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल की कीमतों में होने वाले उतार चढ़ाव से जोड़ने के राजग सरकार के निर्णय को बदलकर गलती की।

नई दिल्ली : कृषि मंत्री एवं राकांपा प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि संप्रग सरकार ने पेट्रोल की कीमतों को अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल की कीमतों में होने वाले उतार चढ़ाव से जोड़ने के राजग सरकार के निर्णय को बदलकर गलती की।
पवार ने कहा कि सरकार को व्यापक राष्ट्रीय हित में लोगों के नाराज होने के बावजूद कड़े फैसले लेने चाहिए। पवार ने कहा, वाजपेयी मंत्रिमंडल ने पेट्रोल की कीमतों को अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में होने वाले उतार चढ़ाव से जोड़ा था। हमने उस निर्णय को बदलकर गलती की। मैंने उस बदलाव का विरोध किया था।
उन्होंने कहा, सरकार को व्यापक लोगों के नाराज होने के बावजूद राष्ट्रीय हित में कड़े फैसले करने चाहिए। ठीक होने के लिए कड़वी दवा लेनी होती है। हमने कुछ निर्णय सही समय पर नहीं किये और महंगाई उसका दुष्परिणाम है।
पवार ने अन्ना हजारे पर कहा, यदि आप मानते हैं कि मैंने कुछ गलत किया है तो आप मेरे खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कीजिये, मुझे अदालत में खींचिये। क्या आपका न्यायपालिका में विश्वास है?
रामदेव के बारे में पूछे जाने पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उन्हें सामाजिक संगठनों के प्रमुखों से मिलना चाहिए और उन्होंने उनसे मिलने का समय मांगा था।
उन्होंने कहा, लेकिन मैं उनके इस विचार से सहमत नहीं हूं कि एफडीआई कालाधन है। मैं रामदेव से सहमत था कि कर व्यवस्था बदलने के लिए हमें एक तर्कसंगत दृष्टिकोण की जरुरत है। यदि कालाधन देश में वापस लाया गया तो इसका इस्तेमाल गरीब किसानों और दलितों की समस्याएं सुलझाने के लिए हो सकता है।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण पर पूछे गए एक प्रश्न पर उन्होंने कहा कि चव्हाण ने अपना पूरा जीवन दिल्ली में बिताया। उन्होंने पार्टी प्रभारी के रूप में कई क्षेत्रों का दौरा किया। जिम्मेदारी के साथ क्षेत्र में जाना अलग चीज है। (एजेंसी)

Trending news