मारुति ने घटाया पेट्रोल कारों का प्रोडक्शन
Advertisement
trendingNow121348

मारुति ने घटाया पेट्रोल कारों का प्रोडक्शन

देश की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने कार बिक्री में गिरावट के चलते अपनी ज्यादा बिकने वाली कार आल्टो समेत कुछ पेट्रोल कारों का उत्पादन कम कर दिया है।

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने कार बिक्री में गिरावट के चलते अपनी ज्यादा बिकने वाली कार आल्टो समेत कुछ पेट्रोल कारों का उत्पादन कम कर दिया है। यह बताया जा रहा है कि पेट्रोल की ऊंची कीमतों की वजह से कारों की बिक्री घटी है।
मारुति सुजुकी इंडिया के प्रबंध कार्यकारी अधिकारी मयंक पारीक ने कहा कि इन दिनों पेट्रोल कारों की बिक्री बेहद निचले स्तर पर है। हम अतिरिक्त स्टॉक रखने में विश्वास नहीं रखते। इसलिये हमें स्थिति के अनुरूप अपने उत्पादन में समायोजन करना पड़ा है।
पारीक ने कहा कि स्टॉक को कम करने के लिए कंपनी ने हाल में अपने पेट्रोल माडलों आल्टो, एम-800, ए-स्टार, एस्टिलो और ओमनी का उत्पादन तीन दिन के लिए बंद किया था। हालांकि, उन्होंने कोई आंकड़ा तो नहीं दिया, लेकिन कहा कि आमतौर पर हमारे पास तीन सप्ताह की डिलिवरी के लिए स्टाक रहता है। पेट्रोल माडलों के लिए यह आंकड़ा साढ़े चार सप्ताह पर पहुंच गया।
सूत्रों ने बताया कि मारुति ने 25 और 26 मई तथा 2 जून को अपने गुड़गांव कारखाने में पेट्रोल माडलों का उत्पादन रोका था हालांकि मानेसर इकाई में उत्पादन सामान्य रहा था। एक सूत्र ने बताया कि इन तीन दिनों में कंपनी ने पेट्रोल कारों के उत्पादन से 8,000 से 8,500 इकाई की कटौती की थी।
मई में कंपनी की बिक्री में लगातार चार महीने की बढ़ोतरी के बाद गिरावट आई थी। बीते माह कंपनी की बिक्री 4.99 प्रतिशत की गिरावट के साथ 99,884 इकाई रह गई। (एजेंसी)

Trending news