इंटरनेट पर हर 10 में से 5 बच्चों को धमकी
Advertisement
trendingNow123281

इंटरनेट पर हर 10 में से 5 बच्चों को धमकी

भारत में इंटरनेट खंगालने वाले हर 10 में से 5 बच्चों को आनलाइन धमकाया जाता है या उन्हें प्रताड़ित किया जाता है। माइक्रोसाफ्ट के एक अध्ययन में यह बात सामने आई है।

नई दिल्ली: भारत में इंटरनेट खंगालने वाले हर 10 में से 5 बच्चों को आनलाइन धमकाया जाता है या उन्हें प्रताड़ित किया जाता है। माइक्रोसाफ्ट के एक अध्ययन में यह बात सामने आई है।
माइक्रोसाफ्ट द्वारा 25 देशों में कराए गए ग्लोबल यूथ आनलाइन बिहैवियर सर्वे के मुताबिक, भारत में 8 से 17 वर्ष की उम्र के 53 प्रतिशत बच्चों ने कहा कि उन्हें आनलाइन धमकाया गया। इस तरह से भारत सर्वेक्षण में तीसरे पायदान पर रहा।
वहीं, चीन में 70 प्रतिशत बच्चों ने कहा कि उन्हें आनलाइन डराया व धमकाया गया। सिंगापुर में 58 प्रतिशत बच्चों ने इस तरह का जवाब दिया। यह सर्वेक्षण आस्ट्रेलिया, फ्रांस, जर्मनी, जापान, पाकिस्तान, रूस, स्पेन, यूएई, ब्रिटेन और अमेरिका सहित 25 देशों में 7,600 बच्चों के बीच कराया गया। (एजेंसी)

Trending news