वेस्टइंडीज: भारत ए ने 56 रन पर 4 विकेट गंवाए
Advertisement

वेस्टइंडीज: भारत ए ने 56 रन पर 4 विकेट गंवाए

भारत ए का शीषर्क्रम एक बार फिर नाकाम रहा और वेस्टइंडीज ए के खिलाफ दूसरे अनधिकृत क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन 220 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेहमान टीम ने चार विकेट सिर्फ 56 रन पर गंवा दिये।

किंग्सटाउन : भारत ए का शीषर्क्रम एक बार फिर नाकाम रहा और वेस्टइंडीज ए के खिलाफ दूसरे अनधिकृत क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन 220 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेहमान टीम ने चार विकेट सिर्फ 56 रन पर गंवा दिये।
छह विकेट लेने वाले अक्षय डारेकर की अगुवाई में भारत ए के गेंदबाजों ने मेजबान टीम को 204 रन पर समेट दिया। भारत को जीत के लिये 220 रन का लक्ष्य मिला लेकिन डेलोर्न जानसन ने चार विकेट लेकर शीषर्क्रम की चूलें हिला दी।
मौजूदा श्रृंखला में दो बार भारत के लिये संकटमोचक बने कप्तान चेतेश्वर पुजारा दूसरी पारी में सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए।
भारत की मैच बचाने की उम्मीदें अब मनोज तिवारी (15) और रोहित शर्मा (आठ) पर टिकी है लेकिन दोनों खराब फार्म से जूझ रहे हैं।
इससे पहले डारेकर ने भारत ए के लिये छह विकेट चटकाये। वेस्टइंडीज के लिये जोनाथन कार्टर (74) और डोनोवन पेगन (67) ही उपयोगी पारियां खेल सके। (एजेंसी)

Trending news