सीरिया में फिर नरसंहार, 100 की मौत : विपक्ष
Advertisement
trendingNow121369

सीरिया में फिर नरसंहार, 100 की मौत : विपक्ष

राष्ट्रपति बशर अल असद के प्रति निष्ठा रखने वाले बलों पर विपक्षी ‘सीरियन नेशनल काउंसिल’ ने एक गांव में नरसंहार कर महिलाओं और बच्चों सहित सौ लोगों को मार डालने का आरोप लगाया है।

दमिश्क : राष्ट्रपति बशर अल असद के प्रति निष्ठा रखने वाले बलों पर विपक्षी ‘सीरियन नेशनल काउंसिल’ ने एक गांव में नरसंहार कर महिलाओं और बच्चों सहित सौ लोगों को मार डालने का आरोप लगाया है।
निर्वासित विपक्षी गठबंधन के प्रवक्ता मोहम्मद सेरमिनी ने बताया कि हामा प्रांत के अल कुबैर गांव में असद समर्थक बलों ने नरसंहार कर 100 लोगों को मौत के घाट उतार डाला। मृतकों में 20 महिलाएं और 20 बच्चे थे। अन्य सूत्रों ने भी बताया कि अल कुबैर गांव में नरसंहार हुआ।
‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ के अनुसार, नरसंहार में 87 लोगों की जान गई। ब्रिटेन स्थित ऑब्जर्वेटरी ने एक बयान में कहा है कि सरकारी बलों ने पहले गोलीबारी की और फिर सरकार समर्थक शबीहा मिलीशिया ने नरसंहार को अंजाम दिया। (एजेंसी)

Trending news