राष्ट्रपति चुनाव: सोनिया से आज मिलेंगी ममता बनर्जी
Advertisement

राष्ट्रपति चुनाव: सोनिया से आज मिलेंगी ममता बनर्जी

आज ममता बनर्जी पहले सोनिया गांधी और उसके बाद मुलायम सिंह से मिलने वाली हैं।

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज का दिन बेहद खास है। आज ममता बनर्जी पहले सोनिया गांधी और उसके बाद मुलायम सिंह से मिलने वाली हैं। माना जा रहा है कि आज के मुलाकात का मकसद प्रणब के नाम पर राष्ट्रपति पद के लिए मुहर लगाना है। सूत्रों का दावा है कि ममता बनर्जी बदले हालात में प्रणब मुखर्जी को समर्थन देने का मन बना चुकी हैं।
खबर है कि मुलाकातों के इस दौर के खत्म होते ही प्रणब मुखर्जी के नाम पर बना सस्पेंस काफी हद तक खत्म हो सकता है। ममता बनर्जी ने कल भी इसी सिलसिले में समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह से मुलाकात की थी।
माना जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान ममता बनर्जी और सोनिया गांधी, प्रणब मुखर्जी की उम्मीदवारी को लेकर किसी नतीजे पर पहुंच सकती हैं।
सूत्रों के मुताबिक सोनिया गांधी 15 जून तक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम पर अपना अंतिम फैसला सुना सकती हैं। 16 जून से प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ब्राजील और मैक्सिको के दौरे पर हैं और उनके विदेश रवाना होने से पहले राष्ट्रपति पद के नाम पर अंतिम मुहर लगा दी जाएगी।

Trending news