मोदी से मांगे केजरीवाल ने 16 सवालों के जवाब
Advertisement

मोदी से मांगे केजरीवाल ने 16 सवालों के जवाब

गुजरात के सीएम और बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के खिलाफ आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर हमला बोला है।

fallback

ज़ी मीडिया ब्यूरो
अहमदाबाद: गुजरात के सीएम और बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के खिलाफ आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि गुजरात में विकास के दावे झूठे हैं। उन्होंने नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए उनसे 16 सवालों के जवाब मांगे हैं। वह इन सवालों का जवाब जानने के लिए मोदी के घर जा रहे थे लेकिन उन्हें मोदी से मुलाकात का वक्त नहीं मिला।

16 सवालों में दागे गए केजरीवाल के कुछ प्रमुख सवाल
- गुजरात में विकास के दावे झूठे हैं, मोदी जी आप बताइए कि गुजरात में कहां विकास हुआ है?
- आपके मंत्रिमंडल में दागी मंत्री क्यों शामिल है, बाबू बुखारिया और पुरुषोत्तम सोलंकी जैसे दागी मंत्री सरकार का हिस्सा कैसे बने हुए हैं। ये नेता भ्रष्ट हैं और इनके खिलाफ कई मामले लंबित हैं। ?
- गुजरात के किसान बेहाल है। किसान खुदकुशी कर रहे हैं। हाल के वर्षों में गुजरात में 800 किसानों ने खुदकुशी की, क्यों?
- प्रदेश में रोजगार का बुरा हाल क्यों है और बेरोजगारी क्यों बढ़ी है?
- चार लाख किसानों ने बिजली के लिए कई साल से आवेदन दिया है, उन्हें अबतक बिजली क्यों नहीं मिली है?
- मुकेश अंबानी से आपके क्या रिश्ते है, आपके उनके रिश्तेदारों को मंत्रिमंडल में क्यों जगह दी?
- गुजरात में सरकारी स्कूलों के हालात बदहाल क्यों है?
- सरकारी दफ्तरों में बहुत ज्यादा करप्शन है , सरकारी विभागों में भारी भ्रष्टाचार क्यों है?
- राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं का इतना बुरा हाल क्यों है?
-राज्य में कई जगहों पर किसानों की जमीन छीनकर कौड़ियों के भाव उद्योगतियों को क्यों दिया गया?
-कच्छ के लोगों को पानी नर्मदा बांध के बावजूद आजतक क्यों नहीं मिला?
-आपके पास कितने हवाई जहाज और हेलीकॉप्टर हैं, आप जो हेलीकॉप्टर इस्तेमाल करते हैं वह कहां से आते है ?
-क्या आप केजी बेसिन से निकली गैस के दाम बढ़ाएंगे?

Trending news