CBSE की 10वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम की घोषित
Advertisement
trendingNow188737

CBSE की 10वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम की घोषित

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) मंगलवार शाम चार बजे तक 10वीं की परीक्षा के नतीजों का ऐलान करेगा। सीबीएसई के अधिकारियों के अनुसार, नतीजे ‘डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट रिजल्ट्स डॉट एनआईसी डॉट इन’ (www.results.nic.in), ‘डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट सीबीएसईरिजल्ट्स डॉट एनआईसी डॉट इन’ (www.cbseresults.nic.in) और ‘डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट सीबीएसई डॉट एनआईसी डॉट इन’ (www.cbse.nic.in) पर देखे जा सकते हैं।

fallback

ज़ी मीडिया ब्‍यूरो
नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) मंगलवार शाम चार बजे तक 10वीं की परीक्षा के नतीजों की घोषणा हो गई है। सीबीएसई के अधिकारियों के अनुसार, नतीजे ‘डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट रिजल्ट्स डॉट एनआईसी डॉट इन’ (www.results.nic.in), ‘डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट सीबीएसईरिजल्ट्स डॉट एनआईसी डॉट इन’ (www.cbseresults.nic.in) और ‘डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट सीबीएसई डॉट एनआईसी डॉट इन’ (www.cbse.nic.in) पर देखे जा सकते हैं।
011-24300599, 011-28127030 और 1155536 (बीएसएनएल ग्राहकों के लिए, दिल्ली से बाहर) पर डायल करके भी नतीजे जाने जा सकते हैं। 57766 (बीएसएनएल), 58888111 (टाटा डोकोमो), 58888111 (एयरसेल एवं अन्य नंबर) पर एसएमएस भेजकर भी परीक्षा परिणाम जाने जा सकते हैं।
इससे पहले, सोमवार को सीबीएसई ने चेन्नई और तिरुवनंतपुरम क्षेत्रों के 10वीं परीक्षा के नतीजे घोषित किए गए।

Trending news