दूरदर्शन की एंकर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को बोल पड़ी 'इलेवन जिनपिंग'
Advertisement

दूरदर्शन की एंकर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को बोल पड़ी 'इलेवन जिनपिंग'

भारत की यात्रा पर आए चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के नाम का गलत उच्चारण करने वाली एक समाचार वाचिका को दूरदर्शन ने पद से हटाने का फैसला किया है।

दूरदर्शन की एंकर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को बोल पड़ी 'इलेवन जिनपिंग'

नई दिल्ली : भारत की यात्रा पर आए चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के नाम का गलत उच्चारण करने वाली एक समाचार वाचिका को दूरदर्शन ने पद से हटाने का फैसला किया है।

अधिकारियों ने बताया कि शाम के समाचारों के दौरान समाचार वाचिका ने चीनी राष्ट्रपति के नाम शी को ठीक से नहीं समझा और इसका उच्चारण रोमन संख्या में 11 समझ कर ‘इलेवन’ के रूप में किया। अंग्रेजी में एक्सआई को मिलाकर चीनी राष्ट्रपति का नाम शी उच्चारित होता है । अधिकारियों ने बताया कि इस गलती का तुरंत पता चल गया था।

उन्होंने बताया कि यह समाचार वाचिका दूरदर्शन की अस्थायी कर्मचारी थी । अस्थायी समाचार वाचक वे होते हैं जिनकी सेवाएं उस समय ली जाती हैं जब नियमित समाचार वाचक उपलब्ध नहीं होते हैं। दूरदर्शन की डीजी (समाचार) अर्चना दत्ता ने  बताया, ‘ विशेष मेहमान के नाम के उच्चारण में गंभीर गलती के कारण हमने अस्थायी पैनल में शामिल एक समाचार वाचक की सेवाओं को बंद करने का फैसला किया है । ’ अधिकारियों ने बताया कि अस्थायी पैनल में शामिल कर्मचारियों के कामकाज की लगातार समीक्षा की जाती है और यह महसूस किया गया कि सरकारी क्षेत्र के प्रसारक के लिए यह गलती शर्मिंदा करने वाली है ।

Trending news