देश भर में आज मनाया जाएगा ईद उल फितर
Advertisement

देश भर में आज मनाया जाएगा ईद उल फितर

रमजान के पवित्र महीने के समापन के उपलक्ष्य में मनाया जाने वाला ईद उल फितर त्यौहार देश भर में कल मनाया जाएगा।

देश भर में आज मनाया जाएगा ईद उल फितर

नई दिल्ली : रमजान के पवित्र महीने के समापन के उपलक्ष्य में मनाया जाने वाला ईद उल फितर त्यौहार देश भर में आज मनाया जाएगा।

फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम मौलाना मुफ्ती मोहम्मद मुक्कर्रम की अध्यक्षता वाली कदीम शाही हिलाल समिति की एक बैठक के बाद यह घोषणा की गयी।

मौलाना मुफ्ती मोहम्मद मुक्कर्रम ने कहा, ‘ईद का चांद कल दिखायी दिया। आज देश भर में ईद उल फितर मनाया जाएगा।’ इस्लामी कैलेंडर के नौवें महीने रमजान के दौरान मुस्लिम सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच बिना खाए पिए रोजा रखते हैं। इस मुकद्दस महीने को आत्मसंयम और त्याग के साथ ही हर वर्ग के बीच भाई चारे के रूप में देखा जाता है। चांद दिखने के अगले रोज ईद उल फितर के जश्न के साथ यह खत्म होता है।

Trending news