सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर पर आए राष्ट्रपति
Advertisement

सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर पर आए राष्ट्रपति

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी मंगलवार से सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर पर होंगे और उनके अकाउंट पर राष्ट्रपति भवन की ताजा खबरें उपलब्ध रहेंगी।

सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर पर आए राष्ट्रपति

नई दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी मंगलवार से सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर पर होंगे और उनके अकाउंट पर राष्ट्रपति भवन की ताजा खबरें उपलब्ध रहेंगी।

ट्विटर हैंडल ‘ऐट द रेट राष्ट्रपति भवन’ पर संदेश है कि ‘राष्ट्रपति भवन अब ट्विटर पर। कृपया नियमित जानकारी के लिए फॉलो करें।’ आज शाम 3 बजे से यह अकाउंट प्रभाव में आया है और अब तक इसके 9,000 फॉलोअर बन चुके हैं। जुलाई, 2006 में ट्विटर की शुरुआत के बाद देश के राष्ट्रपति का यह पहला ट्विटर अकाउंट है।

इसे जनता से सतत संपर्क के राष्ट्रपति भवन के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है। इससे पहले फेसबुक पर भी राष्ट्रपति भवन की रोज की गतिविधियों की जानकारी उपलब्ध कराने वाले प्रणब मुखर्जी पहले राष्ट्रपति हैं।

ट्विटर पर राष्ट्रीय पुरस्कारों, शिल्पगुरू पुरस्कारों और संत कबीर सम्मान के विजेताओं के साथ राष्ट्रपति की तस्वीर है।

 

Trending news