यूपीएससी परीक्षार्थियों की दिल्ली में पुलिस से झड़प
Advertisement

यूपीएससी परीक्षार्थियों की दिल्ली में पुलिस से झड़प

यूपीएससी अभ्यर्थियों का कैंडिल मार्च देर शाम उस समय हिंसक हो गया जब उनकी उत्तरी दिल्ली के नेहरू विहार क्षेत्र में सुरक्षाकर्मियों से झड़प हो गई। प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया जिससे कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गये।

नई दिल्ली  : यूपीएससी अभ्यर्थियों का कैंडिल मार्च देर शाम उस समय हिंसक हो गया जब उनकी उत्तरी दिल्ली के नेहरू विहार क्षेत्र में सुरक्षाकर्मियों से झड़प हो गई। प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया जिससे कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गये।

दिल्ली पुलिस के पीआरओ राजन भगत ने कहा, ‘इस घटना में तीन या चार पुलिसकर्मी घायल हुए। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।’ उन्होंने कहा कि कुछ छात्रों को इस घटना के लिए हिरासत में लिया गया है। प्रदर्शनकारियों द्वारा कुछ वाहनों में आग लगाए जाने की भी खबरें हैं।

एक प्रदर्शनकारी ने कहा, ‘हम अपनी मांगों को लेकर शांत होकर कैंडिल मार्च निकाल रहे थे लेकिन कुछ पुलिसकर्मियों ने हमें रास्ते में ही रोक दिया। ’ प्रदर्शनकारी यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा में होने वाले सीसैट को हटाने की मांग कर रहे हैं।   

 

Trending news