फुटबॉल वर्ल्ड कप-2014 पर गूगल ने बनाया डूडल
Advertisement

फुटबॉल वर्ल्ड कप-2014 पर गूगल ने बनाया डूडल

फीफा वर्ल्ड कप-2014 का आज से आगाज हो रहा है। इस मौके पर गूगल ने भी अपना आकर्षक डूडल बनाकर इसे सेलिब्रेट किया है।

फुटबॉल वर्ल्ड कप-2014 पर गूगल ने बनाया डूडल

नई दिल्ली : फीफा वर्ल्ड कप-2014 का आज से आगाज हो रहा है। इस मौके पर गूगल ने भी अपना आकर्षक डूडल बनाकर इसे सेलिब्रेट किया है।

खेल से लेकर कई मौकों पर अपना आकर्षक डूडल बनाकर सेलिब्रेट करने वाले गूगल ने फीफा वर्ल्ड कप 2014 की शुरूआत पर बनाए इस डूडल में अपने अंग्रेजी लेटर 'गूगल' के अक्षरों को ही खिलाड़ी बनाया है।

फीफा वर्ल्ड कप पर गूगल द्वारा बनाए गए इस डूडल में मैदान में खड़े गूगल शब्द के सभी अक्षरों वाले खिलाडियों के सामने एक फुटबॉल रखी गई है। इस बॉल को देखकर सभी अक्षर उछलकूद करते हुए नजर आते हैं।

इनके खिलाडियों के पीछे की ओर एक बड़ा तथा एक छोटा चक्र भी चल रहा है जो इसके इस वर्ल्ड कप के काफी दिनों तक चलने की ओर इंगित करता है। इसके अलावा इस डूडल में रियो डी जेनेरियो स्थित पॉपुलर स्टेच्यु को भी दिखाया गया है।

Trending news