टी20 में 5000 रन पूरे करने वाले दुनिया के 7वें बल्लेबाज बने सुरेश रैना
Advertisement

टी20 में 5000 रन पूरे करने वाले दुनिया के 7वें बल्लेबाज बने सुरेश रैना

चेन्नई सुपरकिंग्स के आक्रमक बल्लेबाज सुरेश रैना चैम्पियन्स लीग टी20 में आज यहां नाशुआ डोल्फिंस के खिलाफ 90 रन की पारी के दौरान टी20 क्रिकेट में 5000 रन पूरे करने वाले दुनिया के सातवें बल्लेबाज बने।

टी20 में 5000 रन पूरे करने वाले दुनिया के 7वें बल्लेबाज बने सुरेश रैना

बेंगलुरु : चेन्नई सुपरकिंग्स के आक्रमक बल्लेबाज सुरेश रैना चैम्पियन्स लीग टी20 में आज यहां नाशुआ डोल्फिंस के खिलाफ 90 रन की पारी के दौरान टी20 क्रिकेट में 5000 रन पूरे करने वाले दुनिया के सातवें बल्लेबाज बने।

वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं। रैना के नाम अब 183 मैचों में 5023 रन दर्ज हैं। टी20 मैचों में सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम है जिन्होंने 185 मैचों में 6551 रन बनाए हैं।

गेल के अलावा ऑस्ट्रेलिया के ब्रेड हाज (6085), डेविड हसी (5785) और डेविड वार्नर (5216), न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम (5514) और इंग्लैंड के ओवैश शाह (5096) रैना से पहले टी20 क्रिकेट में पांच हजार रन पूरे कर चुके हैं।

 

Trending news