जून महीने में कारों की बिक्री 8.28 फीसदी बढ़ी
Advertisement

जून महीने में कारों की बिक्री 8.28 फीसदी बढ़ी

घरेलू कारों की बिक्री इस साल जून में 8.28 प्रतिशत बढ़कर 1,55,763 इकाई रही। पिछले वर्ष 2011 के इसी महीने में यह 1,43,851 इकाई थी।

नई दिल्ली : घरेलू कारों की बिक्री इस साल जून में 8.28 प्रतिशत बढ़कर 1,55,763 इकाई रही। पिछले वर्ष 2011 के इसी महीने में यह 1,43,851 इकाई थी। वाहन निर्माता कंपनियों के संगठन सोसाइटी आफ इंडियन ओटोमोबाइल मैनुफैक्चर्स (सियाम) द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार आलोच्य महीने में मोटरसाइकिल की बिक्री 6.58 प्रतिशत बढ़कर 8,79,713 इकाई रही जो पिछले वर्ष के इसी महीने में 8,25,388 इकाई थी।
इस साल जून में कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री 9.2 प्रतिशत बढ़कर 11,69,733 इकाई रही जो पिछले वर्ष के इसी महीने में 10,71,161 इकाई थी।
सियाम ने कहा कि आलोच्य महीने में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 4.71 प्रतिशत बढ़कर 64,926 इकाई रही जो एक वर्ष इसी अवधि में 62,007 इकाई थी। विभिन्न श्रेणियों के वहनों की बिक्री इस वर्ष जून महीने में 9.05 प्रतिशत बढ़कर 14,85,744 इकाई रही जो पिछले वर्ष के इसी महीने में 13,62,495 इकाई थी। (एजेंसी)

Trending news