मूडीज ने स्पेन की रेटिंग घटाई
Advertisement

मूडीज ने स्पेन की रेटिंग घटाई

रेटिंग एजेंसी मूडीज ने स्पेन की रेटिंग तीन स्तर कम कर दी है।

वाशिंगटन: रेटिंग एजेंसी मूडीज ने स्पेन की रेटिंग तीन स्तर कम कर दी है। स्पेन सरकार द्वारा बैंकों के लिए 125 अरब डालर का ऋण लेने के लिए किये गये समझौता के बाद मूडीज ने रेटिंग घटायी है।
मूडीज ने कहा, ‘इससे देश के ऋण भार में और बढ़ोतरी होगी। वित्तीय संकट के समय से स्पेन के कर्ज में नाटकीय ढंग से बढ़ोतरी हुई है।’’ एजेंसी ने स्पेन की रेटिंग ए-3 से तीन स्तर कम करके बीएए3 कर दी है जो कि ‘निवेश स्तर’ का सबसे निचला स्तर है अथवा जंक स्तर से थोड़ा उपर है।
रेटिंग ऐसे समय घटायी गयी है जब स्पेन ने अपने बैंकों को बचाने के लिए शनिवार को यूरोपीय संघ के आपातकालीन कोष से सहायता मांगा। इसके तहत सरकार से बैंकों को 100 अरब यूरो राशि मिलेगी। इसका मतलब है कि स्पेन सरकार के ऋणभार में और बढ़ोतरी होगी। मूडीज ने कहा कि स्पेन सरकार के पास बहुत ही सीमित वित्तीय बाजार पहुंच है। (एजेंसी)

Trending news