संयुक्त राष्ट्र के दो कर्मियों का कराची में अपहरण
Advertisement

संयुक्त राष्ट्र के दो कर्मियों का कराची में अपहरण

कराची के गुलशन-ए-मयमार इलाके से संयुक्त राष्ट्र के दो स्थानीय कर्मियों के अपहरण किए जाने की आशंका जताई गई है।

कराची : कराची के गुलशन-ए-मयमार इलाके से संयुक्त राष्ट्र के दो स्थानीय कर्मियों के अपहरण किए जाने की आशंका जताई गई है। दोनों कर्मचारी, सामी नवाज और फारूक सलीम बीती रात गुलशन-ए-मयमार के समीप ‘सुपर हाइवे’ पर ‘वाटर थीम पार्क’ से लौट रहे थे लेकिन दोनों लापता हो गए।
पुलिस अधिकारी नवाज तनोली ने बताया, ‘एक कर्मचारी की पत्नी ने पुलिस को सूचित किया कि कल शाम से उसके पति का सेल फोन बंद है। इसके बाद हम मामले की जांच कर रहे हैं।’ इस बीच, एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि क्या दोनों कर्मियों का अपहरण हुआ है, इस बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी लेकिन प्रतीत होता है कि उन्हें बंधक बनाया गया है क्योंकि उनके सेल फोन सुपर हाइवे के एक कुख्यात इलाके सैचल में बंद हुए हैं। (एजेंसी)

Trending news