51 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ सेंसेक्स
Advertisement

51 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ सेंसेक्स

देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 50.54 अंकों की तेजी के साथ 19,764.78 पर और निफ्टी 16.25 अंकों की तेजी के साथ 6,009.50 पर बंद हुआ।

मुम्बई : देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 50.54 अंकों की तेजी के साथ 19,764.78 पर और निफ्टी 16.25 अंकों की तेजी के साथ 6,009.50 पर बंद हुआ।
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 56.79 अंकों की तेजी के साथ 19,771.03 पर खुला और 50.54 अंकों या 0.26 फीसदी की तेजी के साथ 19,764.78 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 19,786.30 के ऊपरी और 19,693.29 के निचले स्तर को छुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 22.55 अंकों की तेजी के साथ 6,015.80 पर खुला और 16.25 अंकों या 0.27 फीसदी की तेजी के साथ 6,009.50 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में निफ्टी ने 6,017.00 के ऊपरी और 5,986.55 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी का रुख रहा। मिडकैप 55.85 अंकों की तेजी के साथ 7,293.85 पर और स्मॉलकैप 69.58 अंकों की तेजी के साथ 7,589.41 पर बंद हुआ। बीएसई के 13 में से 7 सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। तेल एवं गैस (1.37 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.32 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (1.10 फीसदी), रियल्टी (1.09 फीसदी) और सार्वजनिक कम्पनियां (0.48 फीसदी) में सर्वाधक तेजी दर्ज की गई। (एजेंसी)

Trending news